परीक्षार्थियों को शून्य से सफलता के शिखर तक पहुंचाने के लिए पूरे वर्ष चलेगा फाउंडेशन प्रोग्राम
बीकानेर, 12 दिसंबर। एसएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का बीकानेर संभाग से सर्वाधिक चयन करवाने वाले कुमार बिप्लब सर के कुमार क्लासेज में एसएससी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु CGLE,10+2,MTS,GD, Delhi police एवं रेलवे NTPC, ग्रुप डी की विशेष तैयारी के लिए नए बैच 16 दिसंबर सोमवार से शुरू किया जा रहा है। कुमार सर ने बताया कि हमारा उद्देश्य परीक्षार्थियों को शून्य से सफलता के शिखर तक का सफर तय करवाना रहता है, इसके लिए हम पूरे वर्ष चलने वाले फाउंडेशन का विशेष बैच सोमवार से शुरू करने जा रहे है। यह बैच सी 29, सूरजपुरा, खतुरिया कॉलोनी स्थित कुमार सर क्लासेज में दोपहर 2 बजे से शुरू किया जा रहा है। कुमार सर बताते हैं कि हमारे यहां जीरो लेवल से एडवांस स्तर की तैयारी करवाई जाती है, कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है, नियमित टैस्ट सीरीज के माध्यम से विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाता है। आपको बता दें कि कुमार सर को 15 से अधिक वर्षों का पढ़ाने का विशेष अनुभव है। इन बैच में प्रवेश संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु 9461155375 तथा 9602375353 मोबाइल नंबर पर सीधा संपर्क किया जा सकता है।