विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहर में एसएससी प्रतियोगी परीक्षाओं में हजारों विद्यार्थियों का चयन करवाने में सहायक कुमार विप्लव सर की कुमार सर क्लासेज में एसएससी के लिए फुल ईयर फाउण्डेशन कोर्स 14 अप्रैल सोमवार से शुरू किया जा रहा है।
कुमार सर ने बताया कि यह बैच विशेष रूप से उन बच्चों के लिए तैयार किया गया है जो एक दम शुरूआत से एसएससी की तैयारी करना चाहते है जिसका स्तर जीरो से हिरो तक का रहेगा। कुमार सर ने बताया कि वर्ष 2024 में हमारे शिक्षण संस्थान से कुल 14 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कांता खतुरिया कॉलोनी के सी-29 सुरजपुरा स्थित कुमार सर क्लासेज में प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए 9461155375 एवं 9602375353 मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।