कुमार सर क्लासेज में ग्राम विकास अधिकारी के ऑफलाइन बैच प्रारम्भ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मैथ्स जादुगर नाग से विख्यात और बीकानेर जिले में हजारों विद्यार्थियों का सरकार नौकरी में चयन करवाने में सहायक कुमार विप्लव सर द्वारा संचालित कुमार सर क्लासेज कोचिंग संस्था अब राजस्थान सरकार की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे है। इसी क्रम में संस्था द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के नए ऑफलाइन बैच 22 सितम्बर से षुरू कर दिए गये है। कुमार सर ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी बैच मे प्रवेष लेने वाले विद्यार्थियों को 5 दिवस तक निःषुल्क डेमो क्लासेज दी जाएगी साथ ही इस बार वीडीओ भर्ती बैच के लिए नाम मात्र शुल्क रखा गया है संस्था का उद्देष्य अफोर्डेबल फीस के साथ बेहतर षिक्षा प्रदान करना है। कांता खतुरिया कॉलोनी स्थित सी-29 सुरजपुरा में संचालित कुमार सर क्लासेज में बैच के दौरान कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना की जा रही है, वीडीओ बैच में प्रवेष के लिए विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए 9461155375 एवं 9602375353 मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।