विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान सरकार फ्लेगशिप योजनाओं की शुरुआत अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से करती है, लेकिन सिस्टम मे बैठे जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही के चलते प्रदेश भर के मजदूरों को श्रम विभाग से जुड़ी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है, जबकि अन्य विभागों की तुलना मे इस विभाग की जिम्मेदारी अधिक होती है क्योंकि इनको अशिक्षित मजदूरों को लाभ प्रदान करना होता है।
राजस्थान मजदूर महासंघ द्वारा आगामी होने वाली 24 अप्रैल 2022 रविवार को एक बैठक का आयोजन राजस्थान के प्रत्येक श्रम संगठनों ने मिलकर किया जा रहा है। श्रम संगठनों द्वारा 27 मार्च को एक सामूहिक निर्णय लिया गया था जिसमें यह निर्णय हुआ कि मजदूरों की जो समस्याएं श्रम विभाग द्वारा सरकारी योजनाओं में श्रमिकों को लाभ नहीं मिल पा रहा है, और समय-समय पर श्रम विभाग जयपुर द्वारा ऑटो रिजेक्ट आवेदन किए जा रहे हैं जिससे सभी श्रम संगठनों में रोष उत्पन्न हो रहा है। तथा विभाग के अधिकारियों में श्रम संगठनों से उचित व्यवहार ना किए जाने के कारण राजस्थान के सभी संगठन एक जाजम पर आने के लिए तैयार है जिसकी आगामी रूपरेखा 24 अप्रैल 2022 को श्रमिक संगठन की बैठक रखी गई है यह बैठक कम्युनिटी सेंटर हसनपुरा जयपुर में रखी गई है, मजदूर महासंघ ने सभी संगठनों से अपील करता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो, ताकि श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए श्रम संगठनों के विचार व्यक्त किए जा सके।
राजस्थान मजदूर महासंघ से श्रम प्रतिनिधियों में शबनम बानो नवीन आचार्य पूर्ण सिंह मेहरा जितेंद्र कुमार पासी हरिकिशन जाट रूपा राम जी मेघवाल अशोक कुमार कच्छावा रेवंत राम मेघवाल विजय कुमार मुरली गहलोत कन्हैया लाल ज्योति चौहान आदित्य राजवंश रामकुमार जगदीश कुमार सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर आगे की रूपरेखा तथा आगामी बैठक के लिए अपने-अपने मत रखें और सफल आयोजन के लिए सभी को जिम्मेवारी सौंपी गई वह आगे की रूप रेखा तैयार की गई।
उल्लेखनीय है की टीम विनय एक्सप्रेस को एक मजदूर पंकज कल्ला ने बताया की पिछले वर्ष अगस्त से उसकी मजदूर डायरी को श्रम विभाग द्वारा रिन्यू नहीं किया जा रहा है इस कारण वो खाद्य सुरक्षा मे ऑनलाइन आवेदन से वंचित रह जायेगा, यह केवल एक मजदूर का मामला न होकर प्रदेश के हज़ारों मजदूरों का मामला है, इस विषय से टीम विनय एक्सप्रेस द्वारा संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद अभी तक मजदूरों के हित मे कोई निर्णय नहीं लिया गया।
टीम विनय एक्सप्रेस श्रम विभाग के अधिकारियों से आग्रह करती है की समय पर मजदूर वर्ग की युक्ति युक्त समस्याओं का निवारण कर उन्हें राहत प्रदान करें जिससे राजस्थान सरकार का इकबाल कायम रहे और प्रदेश की जनता के बीच जन कल्याणकारी योजनाओं का विश्वास बना रहें।