विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर राजकीय महाविद्यालय सादड़ी के लिए उच्च शिक्षा विभाग को निःशुल्क भूमि का आवंटन किया हैं।
जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसरण में ग्राम सादड़ी में राजकीय महाविद्यालय स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में विभाग द्वारा भूमि आवंटन की मांग किये जाने में उपखण्ड अधिकारी देसूरी तथा तहसीलदार देसूरी द्वारा प्रस्ताव पर ग्राम सादडी चक प्रथम तहसील देसूरी के खसरा नम्बर 3389 रकबा 2.75 हैक्टेयर किस्म चा०प्र०, जा० अ० की भूमि राजकीय महाविद्यालय, सादड़ी के लिए उच्च शिक्षा विभाग को आवंटन कराने की अभिशंषा के साथ प्रस्ताव प्रेषित किया । प्रकरण में प्रश्नगत भूमि राजस्व रेकर्ड में शिक्षा विभाग के नाम दर्ज होने के कारण शासन उप सचिव, शिक्षा पत्र पाली के जरिये प्रकरण में प्रस्तावित भूमि राजकीय महाविद्यालय, सादड़ी के भवन निर्माण के लिए आवंटन किये जाने के अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया हैं । इस सम्बंध में संभागीय आयुक्त ने प्रस्तावित भूमि आवंटन करने की स्वीकृति प्रदान की हैं।
आदेशानुसार शासन उप सचिव, शिक्षा (ग्रुप-5) विभाग की अनापत्ति संभागीय आयुक्त द्वारा प्रदत्त स्वीकृति एवं उपखण्ड अधिकारी देसूरी एवं तहसीलदार देसूरी की अभिशंषा के आधार पर ग्राम सादडी चक प्रथम तहसील देसूरी के खसरा नम्बर 3389 रकबा 2.75 हैक्टेयर किस्म चा०प्र०, जा० अ० की भूमि राजस्थान भू राजस्व (स्कूलों, कॉलेजों, चिकित्सालयों, धर्मशालाओं, सार्वजनिक उपयोग के अन्य भवन निर्माणार्थ अनाधिवासित राजकीय कृषि भूमियों का आवंटन) नियम 1963 के नियम 2 (घ) के तहत राजकीय महाविद्यालय, सादड़ी केलिए उच्च शिक्षा विभाग को निःशुल्क आवंटन किया गया है।तहसीलदार देसूरी आदेश का राजस्व रेकर्ड में अंकन के निर्देश जारी किए है।