झालाटाला राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 25

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय, झालाटाला वैर में स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गयी है।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बयाना के नोडल प्राचार्य प्रो. महेन्द्र कुमार ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय झालाटाला में हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, गृह विज्ञान विषय की कुल 160 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। 12वीं कक्षा उत्तीर्णं इच्छुक बालिकाएं ई-मित्र के माध्यम से अपना प्रवेश आवेदन 25 जुलाई तक कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ 10वी, 12वीं की अंकतालिका, जनआधार कार्ड, जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र तथा बोनस अंक हेतु अन्य प्रमाण पत्र संलग्न करें तथा आवेदन की हार्ड कॉपी फीस भरते समय महाविद्यालय में मय दस्तावेज जमा करानी होगी। अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार 7727857415 पर सम्पर्क कर सकते हैं।