विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। डेजर्ट-80 फाउंडेशन डॉक्टर सुनील तेतरवाल के तत्वावधान में कुचौर अगुणी (नोखा) में “स्व.डॉ. अशोक ढ़ाका वाचनालय” का उद्घाटन समारोह कल सम्पन्न हुआ, डेजर्ट-80 व टीम आगाज़ के नेतृत्व में ग्रामीण शिक्षा में जागरूकता हेतु यह आठवीं लाइब्रेरी स्थापित की गई हैं व हम हर गाँव-हर घर शिक्षा की ज्योति जलाने के सपने को साकार करने हेतु लगातार अग्रसर हैं
इस लाइब्रेरी की स्थापना में समस्त कुचौर ग्रामवासियों, स्थानीय शिक्षाविदों, ख़ासतोर से शाला परिवार, कुचौर पूर्व सरपंच धनराज जी खीचड़ व कुचौर वर्तमान सरपंच श्रीमती पूजा देवी मेघवाल आदि का अमूल्य योगदान रहा, इस अवसर पर बीकानेर जिला प्रमुख मोडाराम जी मेघवाल व नोखा प्रधान प्रतिनिधि रामरतन जी तर्ड ने लाइब्रेरी विकास में 5-5 लाख रु के सहयोग की घोषणा की, इस अवसर पर देवेंद्र जी विश्नोई(IPS), इंद्रा जी बिश्नोई(प्रोफेसर), श्याम जी बिश्नोई(SDM), अशोक जी धतरवाल(SDM), सोमराज जी खीचड़(IES), राजाराम जी धारणियां, Adv.राजेन्द्र जी बैनिवाल(सुप्रीम कोर्ट), अनोपाराम जी मेघवाल(RTS), सुभाष जी खिचड RAS ,डॉक्टर रामचन्द्र जाँगू आदि ने ‘ग्रामीण शिक्षा युवा संवाद’ के माध्यम से सबसे अपने जीवन में उच्च आदर्शों को अपनाने तथा अनुशासन युक्त व लक्ष्योन्मुखी शिक्षा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया, इस आयोजन को सफल बनाने हेतु उपस्थित सभी महानुभवों का सम्पूर्ण डेजर्ट-80 फाउंडेशन परिवार व कुचौर ग्रामवासियों की ओर से तहेदिल से आभार प्रकट किया गया.