पोषण चक्र टुटे नही, एक भी बच्चा छुटें नहीं, की टैगलाईन के साथ “समग्र सुपोषित मिशन फलौदी” की शुरूआत

विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधु द्वारा नगरपालिका टाउन हॉल में “समग्र सुपोषित मिशन फलौदी” की शुरूआत में की गई। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री संधू ने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाईन वर्करों को समग्र सुपोषित मिशन फलौदी के तहत जन्म से पांच वर्ष तक के समस्त बच्चों का सही पोषण स्तर पता कर पोषण स्तर के अनुसार प्रत्येक बच्चे का प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को करने के दिशा निर्देश दिए।

जिला समन्वयक पोषण अभियान श्री कानाराम सारण और बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रावतराम ने इसके तहत सोमवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षको का प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।

उपनिदेशक आईसीडीएस श्रीमती सीमा बत्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के सात परियोजनाओं के प्रत्यके ब्लॉक से पांच कार्यकर्ताओ, पांच आशाओ एवं पांच एएनएम ने भाग लिया। यह प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर 6 सितम्बर से ब्लॉक स्तर पर सभी फ्रंट लाईन वर्कर को प्रशिक्षित करेंगे। उसके बाद आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा मिलकर जिले के समस्त बच्चों का वजन एवं लम्बाई लेकर बच्चों के पोषण स्तर का पता लगाकर कुपोषित बच्चों का उपचार किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री नरेश कुमावत ने एनिमिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में डॉ. संदीप ,आऊ बीसीएमओ श्री शिरतन व्यास एवं डॉ. अरूण माथुर उपस्थित रहें।

विजन 2030 के संबंध में बैठक आयोजित

सोमवार को विजन 2030 के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सीमा बत्रा ने विजन 2030 में समेकित बाल विकास सेवाओं के सुदृढ़ीकरण करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव मांगे और परामर्श किया।