रोडवेज प्रबन्धन द्वारा एलईडी टीवी लगाने वाले फर्म की 1.25 करोड़ रू. की बैंक गारण्टी जब्त की

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा रोडवेज की एक्सप्रेस बसों में एलईडी टीवी लगाने वाली फर्म मै0 जेपीएल टेक्सटाइल्स प्राईवेट लि0 की 1.25 करोड़ रूपये की बैंक गारण्टी जप्त किए गये हैं।

रोडवेज प्रबन्ध द्वारा 2000 बसों में एलईडी टीवी लगाने के लिए अनुबन्ध किया था अनुबन्ध के अनुसार फर्म को 2018 में ही 2000 एक्सप्रेस बसों में एलईडी लगाने थे लेकिन सिर्फ़ 600 बसों में एलईडी टीवी लगा पाई इसलिए फर्म का अनुबन्ध निरस्त किया हैं ।

रोड़वेज प्रबन्धन के पास फर्म की बैंक गारण्टी अनुबंध की शर्त के अनुसार जमा थी ।फर्म को 4 साल में प्रत्येक माह 26 लाख रूपये जमा कराने थे लेकिन सिर्फ एक बार 27 लाख रूपये जमा करवाये ।

यहाँ यह उल्लेखनीय हैं कि रोड़वेज प्रबन्धन द्वारा वर्ष 2019 में 3.60 करोड़ रूपये एवं अक्टूबर 2020 में 1 करोड रूपये की पेनेल्टी की माफ की गई थी।