9 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेन्स निलंबित तथा 2 विक्रेताओं को नोटिस जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाषक उपलब्ध कराने के उद्देष्य से जिले में कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का कृषि विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान कृषि (वि0) के उप निदेशक डॉ0 धर्मपाल सिंह ने खाद बीज विक्रेताआंे द्वारा अनियमितताऐं करने, मूल्य सूची प्रदर्षित नहीं करने तथा कृषकों को उर्वरकों का खुदरा मूल्य से अधिक दर पर विक्रय करने एवं उर्वरक नियंत्रण आदेष 1985 के प्रावधानांे का उलंघन करने के कारण भुसावर स्थित मै0 मॉ चामुण्डा कृषि सेवा केन्द्र, मै0 गुप्ता ट्रेडिंग कम्पनी, मै0 सिंघल खाद बीज भण्डार, मै0 राजस्थान कृषि केन्द्र, मै0 सैनी खाद बीज भण्डार तथा बयाना स्थित मै0 श्याम एण्ड ब्रदर्स, मै0 विष्णु कुमार नरेन्द्र कुमार, मै0 विष्णु कुमार एण्ड सन्स, मै0 विष्णु ट्रेडर्स प्रतिष्ठानांे के उर्वरक लाईसेन्स अग्रिम आदेशों तक निलंबित किये गये तथा भुसावर स्थित मै0 नमय फर्टिलाइजर्स एण्ड सीड्स, मै0 जीतू ट्रेडर्स प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये।