गांधी और शास्त्री का जीवन, सिद्धांत प्रेरणास्पद-यशपाल गहलोत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी जी की प्रतिमा स्थल गांधी पार्क में स्मरण सभा और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के यशपाल गहलोत ने दोनों ही महापुरुषों स्मरण करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का अहिंसा के मार्ग का आज पूरा विश्व अनुसरण कर रहा है मजबूत अंग्रेजी दासता से भारत जैसे टुकड़ों में बंटे हुए देश को ना सिर्फ मुक्त करवाया बल्कि उस वक्त फैले वैमनस्य को सबसे पहले सर्व धर्म समभाव का अनुसरण करते एक माला के मोती के रूप में पिरोने का कार्य किया श्री लाल बहादुर शास्त्री देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने जय जवान और जय किसान का नारा देते हुए हरित क्रांति की तरफ कदम उठाए दोनो ही महापुरुषों का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा और इस देश को आजादी के बाद में एक नए रूप में पिरोने वाला रहा है| इन दोनों महापुरुषों का जीवन आज भी प्रेरणास्पद है खासतौर से युवाओ को इनके जीवन को पढ़कर देश सेवा के लिए खुद को तैयार करना चाहिए

प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह सांखला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म और उसी दिन लाल बहादुर शास्त्री का जन्म एक बहुत ही सुखद संयोग है दोनों ही व्यक्ति देश में अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले रहे हैं हमे उनके जीवन दर्शन को अधिकतम लोगो के समक्ष ले जाना होगा ताकि नई पीढ़ी इनको समझ सके

प्रदेश कांग्रेस पूर्व सचिव वरिष्ठ कांग्रेसी सलीम भाटी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि का अनुसरण करते हुए आज सबको पुनः टुकड़ों में बंट रहे भारत को जोड़ने का कार्य करना है आज माहौल विपरीत है लेकिन सबको साधते हुए हमे मजबूत और ताकतवर भारत बनाना है
ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर जाकिर नागौरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हमेशा अपना जीवन गांधीवादी विचारधारा से व्यतीत करते हुए अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में किसानों के लिए और देश के आम लोगों के लिए एक ऐसे सूत्र का संकल्प किया कि वे सभी मिलकर इस देश की विकास के भागीदार बन सके

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी ने कहा की आदर्शवादी और नैतिक मूल्य में विश्वास रखने वाले व्यक्तित्व के धनी लाल बहादुर शास्त्री रहे है इसलिए आज के इस पावन दिन पर हम सबको यह संकल्प लेना है कि हम सब सत्य के साथ चलते हुए देश को बांटने वाली ताकतों को उखाड़ फेकना है
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने दोनो महापुरषों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से बात करते हुए कहा की अगर इन दोनो ने दूरगामी सोच नही रखी होती तो आज भारत भी आर्थिक स्थिति में बहुत पिछड़ा होता

अंत मे सभी उपस्थित जनो ने जय जगत जय जगत और “वैष्णव जन ते तैने कहिये, रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की

शहर कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया की श्रद्धांजलि सभा को महासचिव राहुल जादूसंगत, नितिन चड्ढा,मनोज किराडू,यूनिस अली, करणीसिंह राजपुरोहित, गांधी दर्शन समिति के संजय आचार्य,पार्षद महेंद्र सिंह बडगुर्जर, पार्षद किशन तंवर प्रवक्ता विकास तंवर, सचिव मनोज चौधरी, अकबर अली,एजाज पठान, जयदीप सिंह जावा, मुमताज शेख भवानी सिंह राजपुरोहित, रामनाथ आचार्य, ताहिर हसन कादरी, भूदान सदस्य जीतू नायक, मंडल अध्यक्ष नवनीत कौर, एडवोकेट शकीना बानो, अभिषेक ढेनवाल, अफसाना बानो, नीलम राठौड़, जाकिर पठान, ऐनुल कादरी, अभिषेक पंवार, मदनगोपाल पंवार ने संबोधित करते हुए ईनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही

इस अवसर पर नसीम अहमद, ताराचंद जोशी, संतोष व्यास, दारसा जोशी, इशरत, विकास खुराना, विकास चावला सहित कांग्रेस जन मौजूद थे