विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत पूर्व में असेसमेंट में चयनित 440 वरिष्ठ नागरिकों को 15 लाख 17 हजार रुपए के जीवन सहायक उपकरण रविवार को आयोजित शिविर में वितरित किए गये।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि सावित्री बाई फूले महाविद्यालय स्तरीय महिला छात्रावास,
में आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, के अवर सचिव राजीव कुमार ने ये उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर जगदीश प्रसाद गौड़ सहित मुकेश कुमार भाटी , इनायत हुसैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में बैसाखी छड़ी, गर्दन दर्द में सहायक उपकरण, पीठ के दर्द में सहायक उपकरण चश्मा कान की मशीन वॉकर फोल्डेबल घुटनों के दर्द के बचाव के लिए साधन व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, छड़ी, टेट्रा पोड आदि का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी पंचायत समिति एवं शहरी क्षेत्र में जिला स्तर एवं नगर पालिका स्तर पर 25 जुलाई 2022 से 05 अगस्त 2022 तक कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण हेतु एसेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया था। इन एसेसमेंट शिविरों में 440 वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हीकरण किया गया था।