पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल में हुई जिला स्तरीय शुरूआत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए वर्ष 2022 में पल्स पोलियो अभियान का आगाज नागौर जिले में रविवार को पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल से किया गया। यहां जिला कलक्टर पीयूष समारिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने रविवार की सुबह नन्हें-मुन्नों को पोलिया की खुराक पिलाकर इस पुनीत महाअभियान की शुरूआत की।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद ने भी पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। पल्स पोलियो अभियान के जिला स्तरीय शुभारंभ अवसर पर राजकीय जेएलएन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश पंवार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके सुथार, कोल्ड चैन प्रभारी कैलाशचंद्र सहित पैरामेडिकल स्टॉफ व आरसीएचओ कार्यालय के कार्मिक तथा नौनिहालों के अभिभावक भी मौजूद थे। वहीं जिले भर में स्थापित किए गए पल्स पोलियो बूथ पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टॉफ के अलावा नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा सहयोगिनी ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
जिले में 2191 बूथों पर पिलाई खुराक
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत पहले दिन जिले में बनाए गए 2191 बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। जिले में 5 लाख 61 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले दिन बूथ स्तर पर कितने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई, इसका रिपोर्ट पूरे जिले से एकत्रित की जा रही है।
19 व 20 को घर-घर पहुंचेंगी मोबाइल टीमें
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को जिले में स्थापित किए गए बूथों पर बच्चों को खुराक पिलाई गई। इसके बाद अगले दो दिन 19 व 20 सितम्बर को विभाग की ओर से गठित मोबाइल टीमें घर-घर जाकर वंचित नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। प्रत्येक सेक्टर पर आईएलआर, डीपफ्रीजर, कोल्ड बॉक्स, वैक्सीन कैरियर तथा आईस पैक्स आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे।