बेसिक पी जी महाविधालय में आदित्य एल-1 मिशन का सीधा प्रसारण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इसरो का पहला सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya L-1) श्रीहरिकोटा से किया गया लॉन्च। Aditya L1 Mission की Launching का बेसिक पी जी महाविधालय में आदित्य एल-1 मिशन का सीधा प्रसारण इसरो के यूट्यूब चैनल के माध्यम से स्टूडेंट्स को दिखाया गया। स्टूडेंट्स ने उत्साह पूर्वक आदित्य मिशन को देखा और रॉकेट के विभिन्न चरणों में उत्पन्न प्रणोद के बारे में इसरो द्वारा दी जा रही जानकारी को समझा। कुछ स्टूडेंट्स ने उत्साहित होकर इसरो में कार्य करने की इच्छा और अंतरिक्ष विज्ञान में शोध करने की जिज्ञासा जाहिर की।
इस दौरान महाविधालय कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास एवं प्राचार्य डॉ सुरेश पुरोहित ने उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, श्री वासुदेव पंवार, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, श्री सौरभ महात्मा, श्री विकास उपाध्याय, सुश्री अंतिमा शर्मा, श्री अजय स्वामी, श्रीमती शालिनी आचार्य, श्रीमती प्रेमलता व्यास, सुश्री जया व्यास, डॉ. नमामिशंकर आचार्य, श्री हितेश पुरोहित, श्री पंकज पाण्डे, श्री गुमानाराम जाखड़, श्रीमती दीपिका जांगिड़, श्री शिवशंकर उपाध्याय, श्री राजीव पुरोहित आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।