पर्यटक एवं शहरवासियों को मनोरंजन एवं सुकून के पल व्यतीत करने का बनेगा स्थल
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। नगर विकास न्यास द्वारा केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के सामने विष्वप्रिय शास्त्री पार्क में विकसित किये गये लोहागढ घना चौपाटी का गुरूवार को तकनीकी षिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण किया। यह चौपाटी देषी-विदेषी सैलानियों एवं शहरवासियों को मनोरंजन के साथ साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लेने का स्थल बन सकेगी इसके अलावा इसमें बैठकर सुकून से कुछ समय गुजारा जा सकेगा।
लोकार्पण के बाद समारोह को संबोधित करते हुये तकनीकी षिक्षा राज्य मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि भरतपुर शहर में ऐसे स्थल की आवष्यकता थी जहॉ व्यक्ति सांय के समय कुछ पल सुकून के बिता सके इस दृष्टि से नगर विकास न्यास ने योजना तैयार कर 2 करोड 75 लाख रूपये की राषि से इस चौपाटी को तैयार किया है। इस चौपाटी का उपयोग केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले पर्यटक भी ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि शहर में इस चौपाटी के अलावा मंषा देवी मंदिर के पास भी नगर निगम ने चौपाटी बनाई है जहॉ भी विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लुफ्त उठाने की व्यवस्था की गई है। डॉ. गर्ग ने कहा कि उनका संकल्प है कि भरतपुर को नया भरतपुर बनाया जाये इस दृष्टि से वे शहर के सर्वांगीण विकास के लिये कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्ष बाद जब सीएफसीडी में चल रहा कार्य पूरा हो जायेगा तो गंदे पानी की निकासी की वर्षों पुरानी समस्या का निदान हो जायेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि नगर विकास न्यास को इस पार्क में भजन संध्या का आयोजन करना चाहिये जिससे शहरवासी भजन एवं गीतों का आनन्द उठा सकें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करें जिससे विकास को और अपेक्षित गति मिल सके।
प्रारम्भ में नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा ने बताया कि चौपाटी मेें खान-पान की 9 दुकानें तैयार की गई हैं इसके अलावा एक बडा हॉल भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि खानपान के लिये आधुनिक छतरी भी स्थापित की गई है जिसके नीचे बैठकर लगभग 32 लोग खानपान का आनन्द उठा सकते हैं। चौपाटी का निर्माण अजमेर की फर्म जैनी इन्टरप्राइजेज द्वारा किया गया है जिसमें बैंगलोर व अजमेर के कुषल कारीगरों ने रातदिन मेहनत कर एक साल में निर्माण पूरा किया है । उन्होंने बताया कि चौपाटी स्थल पर महाराजा सूरजमल, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के पशु-पक्षी, लोहागढ दुर्ग के आकर्षक छायाचित्र दीवारों पर सुषोभित किये गये हैं।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा , जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, नगर निगम के उपमहापौर गिरीष चौधरी , प्रधानप्रतिनिधि सतीष सोगरवाल , वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा सहित पार्षदगण एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गंगा मंदिर पर लगी हेरीटेज लाईटिंग का डॉ. गर्ग ने किया लोकार्पण
आरयूआईडीपी द्वारा शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल गंगामंदिर पर आकर्षक हेरीटेज लाईटिंग लगाई गई है जिसका शुभारम्भ तकनीकी षिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया । हेरीटेज लाईटिंग लगने से गंगामंदिर का स्वरूप रात्रि के समय आकर्षक नजर आता है। लाईटिंग के कार्य पर 71 लाख रूपये व्यय किये गये हैं।