कृषक उपहार योजना के तहत निकाली गई कूपनों की लॉटरी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य में कृषि विपणन विभाग की और से कृषि उपज मण्डी समितियों के माध्यम से कृषकों के हितार्थ लागू की गई कृषक उपहार योजना के तहत किसानों को मण्डी समिति में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत अपनी कृषि उपज विक्रय करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने के लिए निःशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति के माध्यम से जारी किए गए। इन ई-उपहार कूपनों की लाॅटरी मण्डी समिति स्तर पर गठित कमेठी के समक्ष 20 जनवरी को मण्डी समिति में निकाली गई। कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत किसानों द्वारा मण्डी स्तर पर लाई गई कृषि जिन्सों से जारी गेट पास की विक्रय पर्ची व ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों को जारी कूपनों पर मण्डी स्तर पर आयोजित समिति द्वारा पुरस्कार की लाॅटरी निकालने हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित समिति की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें समिति के प्रतिनिधि क्षेत्रीय उपनिदेशक कृषि विपणन विभाग राजेन्द्र कुमार, प्रशासक रणजीत सिंह, उपज मण्डी समिति सचिव रघुनाथराम उपस्थित थे। इस अवसर पर गेट पास की विक्रय पर्ची पर प्रथम तीन पुरस्कार वितरित किए गए।