एलपीजी गैस एजेन्सी धारकों की बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले में संचालित समस्त एलपीजी गैस एजेन्सी धारकों की बैठक का आयोजित की गई। बैठक में एलपीजी गैस के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों एवं दुरुपयोग पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर एलपीजी गैस सिलेंडर के दुरुपयोग से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां अपनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र में गैस एजेंसी के जो गोदाम, वर्तमान में आवासीय क्षेत्र के अंदर आ गए हैं, इनके संचालक पीईएसओ की गाइडलाइन अनुसार गोदाम की जांच कर लें। यदि वे नॉर्म्स अनुसार नहीं हैं, तो इन्हें दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करें। उन्होंने गैस एजेंसी संचालकों को उपभोक्ता जागरूकता संबंधी गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।


अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने कहा कि एजेंसी संचालकों द्वारा उपभोक्ताओं को आपूर्ति किये जाने वाले सिलेण्डर का ट्रेकिंग सिस्टम अपनाया जाए, जिससे अवैध गतिविधि में दुरुपयोग होने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय की जा सके। शर्मा ने बताया कि एलपीजी सिलेण्डर का दुरुपयोग करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। एजेंसी संचालक इसमें सहयोग करें।


जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने कहा कि सभी एजेंसी संचालकों द्वारा सिलेंडर डिलीवरी के लिए अधिकृत वाहनों की सूची उपलब्ध करवाई जाए। प्रत्येक गाड़ी में गेट पास एवं केश मीमो रखें। डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के परिचय पत्र जारी करें। एलपीजी सिलेण्डर की आपूर्ति वास्तविक उपभोक्ता को करना सुनिश्चित करें। गैस एजेंसी संचालकों ने उपभोक्ता जागरूकता गतिविधियों के तहत समस्त अधिकृत वाहनों पर जिंगल्स के माध्यम से जागरूकता गतिविधि शुरू करने की सहमति जताई। प्रत्येक उपभोक्ता को उपभोक्ता जागरूकता के पेम्पलेट का वितरण करने की बात कही।


एचपीसीएल के विक्रय अधिकारी अजय मीणा ने उपभोक्ता जागरूकता गतिविधियों के तहत नुक्कड़ नाटक आयोजित करवाने की जानकारी दी। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष शांतिलाल प्रसाद शर्मा, प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल, योगेश कुमार चौधरी, पवन सुधार एवं मनीष अवस्थी सहित जिले के गैस एजेंसी संचालक उपस्थित रहे।