आपसी समन्वय से काम करते हुए लाभार्थी उत्सव को बनाएं सफलः जिला कलक्टर

राजस्थान दिवस पर गुरुवार को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर होंगे लाभार्थी उत्सव : जिला कलक्टर ने ली तैयारी बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि राजस्थान दिवस पर गुरूवार को जिला और ब्लॉक स्तर पर होने वाले लाभार्थी उत्सव समारोह को सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सफल बनावें।

जिला कलक्टर श्री मेहता बुधवार शाम को लाभार्थी उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री मेहता ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सांझा करते हुए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में निर्धारित मापदण्ड अनुरूप लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही राजकीय बांगड विद्यालय खेल मैदान परिसर में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर श्री मेहता ने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित करने के निर्देर्श दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह, सीईओ और कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

मौके पर ही होगा योजनाओं में लाभ के लिए पंजीयन
जिला कलक्टर श्री मेहता ने जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक लोगों का मौके पर ही पंजीयन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम में 5 तथा ब्लॉक स्तर पर आवश्यकतानुसार एक या इससे अधिक ई-मित्रों की ड्यूटी लगाने तथा हाथों हाथ पंजीयन किए जाने के निर्देश दिए।

बांगड स्कूल मैदान में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि राजस्थान दिवस पर गुरूवार को जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से राजकीय बांगड विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय समारोह को सीधा प्रसारण होगा। इसमें मुख्यमंत्री महोदय लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमं़त्री महादेय का उद्बोधन होगा। इससे पूर्व फलैगशिप योजनाओं का परिचयात्मक विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही आईईसी वीडियो का प्रसारण होगा। दोपहर एक बजे स्थानीय स्तर पर लाभार्थियों से संवाद होगा। जनप्रतिनिधिगण के उद्बोधन के पश्चात राष्टगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।