खेलों में बनाए भविष्य – कुम्पावत।

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। वर्तमान समय में खेलों में करियर बनाने की संभावनाएं बढ़ गई है, यह बात पाली जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने बांगड़ स्टेडियम में पाली जिला बॉक्सिंग संघ के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। पाली जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने कहा की युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए। कुम्पावत ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत आरक्षण लागू कर खिलाड़ियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।कुम्पावत ने कहा कि राजस्थान सरकार राजस्थान की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आगे लाने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर पाली जिला बॉक्सिंग संघ जिलाध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा की खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जरूरी है।पाली जिला बॉक्सिंग संघ जिलाध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने खेलों में कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ा जा सकता है।
पाली जिला बॉक्सिंग संघ जिलाध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ मुकेबाज लक्ष्मीनारायण  व महिला वर्ग में सुमन देवासी सर्वश्रेष्ठ मुकेबाज रहे। पुरुष वर्ग में लक्ष्मीनारायण,फ़िरोज़,राकेश, अशोक नाथ, रमेश पुरी,जयंत सोलंकी, गोविन्द सिंह, चेतन कुमार, यश, चंद्रशेखर, छत्रपाल सिंह, कुंवरपाल सिंह, मुकेश परमार, राणाराम, हितेश, प्रवीण, अशोक, गुलाब सिंह, प्रिंस राज, कांतिलाल, फलगुराम, प्रिंस टांक विजेता रहे। महिला वर्ग में  पल्लवी सेन,मोनिका, सुमन देवासी,जयश्री, भुमिका भट्ट, लता, पूजा सीरवी, मोनिका मालवीय, सुमित्रा, नंदिनी, गुंजन कवर, भुमिका सिंह में विजेता रहे। इस अवसर पर भरत सिंह राजपुरोहित (एन.आई.एस बॉक्सिंग कोच), मनोज भटनागर (शा. शिक्षक),सत्यनारायण सेन (शा. शिक्षक) दिलिप गहलोत (शा. शि), बलवंत सिंह (शा. शि),बॉक्सिंग कोच देवेन्द्र दामामी ,वूशु प्रशिक्षक गिरधर सिंह ,मेहुल सोनी, तरुण त्रिवेदी, विजय सिंह, अमन सिंह, मो. वाकर, आत्माराम चौहान, प्रवीण,अशोक चावरिया ,योगेंद्र देवड़ा , बाबूलाल देवासी , करण सैन, सहित कई खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।