शहीद नरेश का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अन्तिम संस्कार

सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, सांसद नरेंद्र कुमार ने दी पुष्पांजलि

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले के बगड़ निवासी हवलदार नरेश नं० 13627560N गुरुवार (22 सितम्बर) को चौकीबल (जम्मू कश्मीर) में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये थे, जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक गांव बगड़ में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

इस दौरान सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, सांसद नरेंद्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, पूर्व उप जिला प्रमुख एवं जिप सदस्य बनवारी लाल सैनी सहित गणमान्य लोग व ग्रामीण जन उपस्थित रहे‌ और शहीद को पुष्पांजली दी।