विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि भगवान के बाद किसी का दर्जा है तो वह शहीद का हैं| पर्यटन मंत्री श्री सिंह पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत हथैनी में रविवार को शहीद देवी चरण की मूर्ति अनावरण के अवसर पर आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे | उन्होंने कहा कि सैनिकों द्वारा अपने घर से दूर रहकर विकट परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा की बदौलत ही हमें सुरक्षित जीवन जीने एवं चैन की नींद सोते हैं इसलिए हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि हम शहीद परिवारों का ख्याल रखें | उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षितजनों से आग्रह किया कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचा कर पात्र लोगों को लाभान्वित कराएं | उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व के बजट में जिले को अनेक सौगातें दी है, और आने वाले बजट में भी जिले को और अधिक सौगातें मिलेंगी |
इससे पूर्व पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंह ने शहीद देवी चरण स्मारक का फीता काटकर एवं मूर्ति का अनावरण किया तथा मूर्ति का माल्यार्पण एवं सलामी दी | इसके पश्चात शहीद देवी चरण के परिजनों एवं अन्य लोगों द्वारापुष्पांजलि अर्पित की गई |
गौरतलब है कि श्री देवी चरण की नियुक्ति 1986 में बीएसएफ की 163 वीं बटालियन में हुई थी इसके पश्चात उन्होंने अनेक स्थानों पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी तथा 15 जनवरी 2021 में वे शहीद हो गए | उनके परिवार में पत्नी एवं दो बच्चे हैं |
समारोह का संचालन एडवोकेट साहब सिंह ने किया समारोह में बीएसएफ के श्री बदन सिंह, बृजेंद्र सिंह, दलवीर सिंह, जिला प्रशासन से उपखंड अधिकारी भरतपुर देवेंद्र सिंह परमार सहित ग्राम एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे |