औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत श्रमिकों के लिए एमसीएसबीवाई पंजीयन शिविर 30 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत श्रमिकों के पंजीयन कराने हेतु चैम्बर आॅफ काॅमर्स भरतपुर के सहयोग से 30 जनवरी को नई मण्डी स्थित चैम्बर आॅफ काॅमर्स भवन में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक बीएल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष प्रति परिवार 10 लाख रूपये तक की राशि का चिकित्सा बीमा एवं 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा का लाभ भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पंजीयन हेतु श्रमिक अपने साथ मोबाईल, जनाधार कार्ड एवं 850 रूपये साथ लायें। उन्होंने औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों से आग्रह किया है कि वे अपने प्रतिष्ठान में कार्यरत श्रमिकों का अधिक से अधिक पंजीयन करवाकर शिविर का लाभ उठायें।