विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मीडिया प्रकोष्ठ टीम का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत में सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रिसिंपल एवं प्रशिक्षण प्रभारी गजेन्द्र दवे ने मीडिया प्रकोष्ठ के कार्यो एवं सोशल मीडिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। दवे ने पेड न्यूज से संबंधित कार्यवाही, एमसीएमसी प्रकोष्ठ के कार्य एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। सह प्रशिक्षक श्री प्रभूराम ने निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए पेड न्यूज की कार्यवाही, नोटिस देने, व्यय को अधिकृत दरों पर खर्चे में शामिल करने, विभिन्न प्रकार के प्रारूप में जानकारी लेने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक राजेश चौधरी ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग के आदेशों एवं निर्देशों का प्रचार करने, मतगणना तक निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं परिपत्रों का पालन करने की जानकारी दी।
सहायक प्रभारी अधिकारी, मीडिया प्रकोष्ठ एवं सहायक निदेशक व जनसम्पर्क अधिकारी सौरभ सिंगारिया ने मीडिया प्रकोष्ठ के कार्य इलेक्ट्रोनिक्स एवं प्रिंट मीडिया पर निगरानी, होर्डिंग्स, सोशल मीडिया प्रचार के बारे में प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के अंत में विभिन्न शंकाओं का समाधान किया गया। आगामी राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के संदर्भ में की जाने वाली विभागीय कार्यवाही एवं अग्रिम तैयारियों की जानकारी भिजवाने के साथ-साथ निर्धारित प्रारूपों में वांछित सूचनाऐं नियत समय पर प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किये गए।