सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में नये आईसीयू – एचडीयू एवं लेबर रूम का लोकार्पण
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में नवनिर्मित आईसीयू, एचडीयू एवं लेबर रूम का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं आदर्श नगर विधायक श्री रफीक खान भी उपस्थित रहे।
चिकित्सा मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार ने पिछले 4 सालों में सभी क्षेत्रों विशेषकर चिकित्सा सेवाओं में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। पिछले 4 वर्षों में आधारभूत चिकित्सा सेवाओं में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का यूनिर्वसल हैल्थ केयर मॉडल देश के साथ विदेश में भी बेहतरीन मॉडल के तौर पर अपनी पहचान स्थापित कर रहा है।
श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन के लिए फ्री आईपीडी एवं ओपीडी सेवाएं शुरू करने के साथ ही राजकीय चिकित्सा संस्थानों में इलाज के लिए आने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों में आधारभूत सेवाओं में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी की गयी है और इसी का परिणाम है कि सक्षम लोग भी सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा अस्पताल में आईसीयू, एचडीयू एवं लेबर रूम की सेवाओं के विस्तार से जयपुर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाली प्रसूताओं को बेहतरीन और समयबद्ध चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान का यूनिवर्सल हैल्थ केयर मॉडल भारत में ही नहीं वरन विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है और राजस्थान एक मॉडल स्टेट के तौर पर अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए संजीवनी साबित हो रही है।
इन सेवाओं में हुआ विस्तार
अस्पताल में 12 बैड के नयी आईसीयू विंग की सुविधा आमजन को मिलेगी। इससे अस्पताल में प्रसूताओं के लिए कुल आईसीयू बैडों की संख्या 36 हो जाएगी। इसके साथ ही 8 बैड के एचडीयू विंग का निर्मित होने से ऎसी प्रसूताओं को विशेष सुविधा मिलेगी जिन्हें आईसीयू से तो शिफ्ट कर दिया गया है किन्तु उन्हें विशेष निगरानी में रखा जाना आवश्यक है। इसके साथ ही 5 बैड का नया सेप्टिक लेबर रूम गंभीर प्रसूताओं के लिए डेडिकेटेड होगा।
इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा, अधीक्षक महिला चिकित्सालय, सांगानेरी गेट डॉ. आशा वर्मा एवं सीनियर प्रोफसर डॉ. गोवर्धन मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।