चिकित्सा मंत्री ने किया राज्य स्तरीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का बगडी से शुभारंभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगडी में बनेगा नवीन भवन, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को दौसा जिले के लालसोट ब्लॉक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगडी में आयोजित राज्यस्तरीय राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस (एनडीडी) कार्यक्रम में यूकेजी कक्षा में बालिका को कृमि नाशक दवा खिालकर शुभारंभ किया। उन्होंने बगडी के निवासियों को नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नये भवन की निमार्ण की प्रथम शिला का भी श्रीगणेश किया।
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की 1 से 19 साल की उम्र के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा अवश्य खिलवाएं। उन्हांेने बताया कि यह दवा बच्चों के बढ़ते शारीरिक एवं मानसिक कालचक्र के दौरान उनके सम्पूर्ण विकास के लिए बहुत आवश्यक है ताकि पेट की आंतों में पनपने वाले कृमि से छुटकारा मिले और बच्चों को स्वस्थ स्वास्थ्य मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 17 अक्टूबर को यह कृमि मुक्ति दिवस आयोजित किया जा रहा है औैर सभी विद्यालया-महाविद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिविर आयोजित कर लगभग 3 करोड़ 30 लाख से अधिक बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  उन्होंने बताया जो बच्चे 17 अक्टूबर को यह आवश्यक दवा खाने से छूट जायेंगे उनके लिए 18 अक्टूबर मंगलवार को मॉप-अप डे आयोजित कर दवा खिलाने की व्यवस्था की गयी है।
श्री मीणा ने बताया कि बगडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर क्रमोन्नत किया गया है। इसके साथ ही बगड़ी सहित आसपास के 50 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के वासियों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि जो भी मुख्यमंत्री से मांग की गयी उनके द्वारा जनहित को सर्वोपरी मानकर शीध्र पूरी की गयी है। उन्होंने बताया कि अब सीएचसी पर सौ तरह की जांचें और 750 तरह की दवाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि बजट 2023 में सीएचसी बगडी पर सोनोग्राफी व एंबुलेंस सुविधा भी शुरू करायी जाने की स्वीकृति मिल सकेगी।
  चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर बोलते हुएु उन्होेंने बताया कि यह जनप्रेमी, जनहितैषी एवं जीवनदायनी योजना है। शायद ही सोच सकता था कि 10 लाख रुपए तक बड़ी राशि से राजकीय सहयोग से आमजन को इलाज, लीवर ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज निशुल्क मिल ससकते हैं। उन्होंने बताया कि आज राजस्थान में श्री अशोक गहलोत सरकार ने यह संभव कर दिखाया है। अब हर व्यक्ति गंभीर से गंभीर बीमारी का निशुल्क इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में पा सकता है। इस मौके पर चिकित्सामंत्री ने सीएचसी बगडी पर र्निबाध विद्युत आर्पूति के लिए डीजी सेट वास्ते पांच लाख रूपए देने की घोषणा भी की।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति लालसोट के प्रधान नाथूलाल मीणा ने की। इस अवसर पर उप प्रधान कैलाश गुप्ता, बगडी सरपंच मथुरा देवी, काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक, (आरसीएच) डॉ. केपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. राजपाल मीणा, बीसीएमओ डॉ. धीरज शर्मा, बीपीएम बसंत कौशिक सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर सहायक साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी महेश आचार्य ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान कला जत्था द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।