विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोरोना समय में शहर के नागरिकों की स्वास्थ्य देखभाल हेतु एसएन डायग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर की सेवाएँ प्रारम्भ हो गयी है। सेण्टर में सभी प्रकार के ब्लड, यूरीन, शुगर, थायराॅइड विटामिन डी थ्री, विटामीन बी-12, एवं स्पर्म तथा सभी प्रकार के हार्मोन्स की जाँच उचित दर पर की जाती है। साथ ही घर से सैम्पल कलेक्शन करने की सुविधा भी उपलब्ध है । अधिक जानकारी के लिए 82092 12969 मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है। आपको बता दे कि एसएन डायग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर के निदेशक पीयूष रंगा शहर के प्रतिष्ठित डायग्नोस्टिक सेण्टर एवं ख्यातनाम प्राइवेट हाॅस्पिटल्स की लैब में पिछले सात वर्षो से अधिक समय से बतौर लैब तकनीशियन अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुकें है।
रंगा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते शहर के कई लोग अपनी नियमित जाँच नहीं करवा पा रहे है अतः हमारा कलेक्शन सेण्टर कोविड एडवाइजरी को ध्यान में रखकर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ग्राहकों के एक फोन पर उनके घर जाकर सैम्पल इकठ्ठा करेगें और प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय लेबोरेट्री जांच करवाकर घर पर ही उनकी रिपोर्ट पहुंचाएगा। सेण्टर संचालक पीयूष रंगा के अनुभव एवं नवाचार से न केवल शहर के भीतरी परकोटे के लोग, बल्कि शहर के बाहर स्थित आवासीय काॅलोनीयों में रहने वाले ग्राहक भी निश्चित रूप से लाभान्वित होगें।