सतत विकास लक्ष्य – 2030 के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। डॉ समित शर्मा, शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता द्वारा शुक्रवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में सतत विकास लक्ष्य 2030 के राज्य में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गठित ग्रुप संख्या 5 के ‘सामाजिक सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण’ विषय पर बैठक की अध्यक्षता की गई।

बैठक में ग्रुप से संबंधित गोल संख्या 5 (achieve gender equality and empower all women and girls) एवं गोल संख्या 10 ( reduce inequlity) के विजन डॉक्यूमेंट के संबंध में चर्चा की गई।

शासन सचिव द्वारा विजन डॉक्यूमेंट के संबंध में उपस्थित सभी विभागों को निर्देश दिए कि विजन डॉक्युमेंट को अद्यतन कर और उसमें प्राप्त सुझावों को सम्मिलित करते हुए शीघ्र नया डॉक्यूमेंट तैयार कर आयोजना विभाग को प्रेषित करें। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।