गणतंत्र दिवस समारोह 2023 की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। गणतंत्र दिवस 2023 को हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुभाष गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) गोयल ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि समस्त राजकीय, निगम, बोर्ड, स्वायत्तशाषी, निजी कार्यालय, शिक्षण संस्थाऐं एवं प्रतिष्ठान गरिमापूर्ण रूप से ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल पर सफाई, पेयजल, दमकल वाहन की व्यवस्था नगर निगम आयुक्त को, विद्युत व्यवस्था के लिए बीईएसएल को, सचल चिकित्सा वाहन मय चिकित्सा टीम, दवाएं रखने के लिए चिकित्सा विभाग को, टेंट व्यवस्था, माइक व्यवस्था, सामान्य एवं वीआईपी बैठक व्यवस्था, गमलों की व्यवस्था, स्टेज की व्यवस्था करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था के लिए रिजर्व पुलिस निरीक्षक को, मुख्य अतिथि को परेड के निरीक्षण के लिए वाहन की व्यवस्था के लिए उपवन संरक्षक वन्य जीव को, कानून एवं यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को, समारोह की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क को निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चौराहों एवं ऐतिहासिक दरवाजों सहित प्रशासनिक कार्यालयों पर रोशनी की व्यवस्था नगर निगम, मुख्य चौराहों पर रंगोली की व्यवस्था भारत स्काउट गाईड संघ द्वारा करने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक मानसिंह सोनी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक बीएल मीणा सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे |