विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में अवैध खनन / निर्गमन /भण्डारण की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर डॉ यादव द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अवैध खनन के संभावित क्षेत्रों में निरंतर चैंकिग की जाएं तथा अवैध खनन / निर्गमन /भण्डारण पाये जाने पर कार्यवाही की जाएं। साथ ही कार्यवाही में सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित करके कार्यवाही करे। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा खान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अवैध खनन / निर्गमन /भण्डारण पर प्रभावी अंकुश के लिए टोल नाकों पर निरतंर चैकिंग की जाएं तथा नियमानुसार अवैध खनन / निर्गमनकर्ताओ के विरूद्ध कार्यवाही कराएं। खनि. अभियंता सहदेव सारण ने बताया कि इस प्रकार जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में निरन्तर अवैध खनन / निर्गमन/भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।