विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठवाई, जैसलमेर में विद्यालयी विकास एवं प्रबंधन समिति तथा विद्यालय प्रबन्धन समिति (एसडीएमसी/एसएमसी) की शनिवार को बैठक प्रधानाचायर्, श्रीमती दरिया बारठ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान शाला संबलन अधिकारी बंशीधर पुरोहित, वरिष्ठ व्याख्याता डाईट, विद्यालय स्टाफ दलपतसिंह पंवार, घनश्याम दैया, श्रीमती अंजू स्वामी, डूंगरपुरी के साथ ही ग्रामीण महिला सदस्यगण प्रधानाचायर्, श्रीमती दरिया बारठ ने बताया कि बैठक के अवसर पर आईसीटी लैब स्थापना,समिति में नए सदस्यों को अद्यतन करना ,युनिफार्म वितरण, सिलाई,डीबीटी, छात्रवृितयॉं , आधार, जनाधार अपडेशन, आगामी अभिभावक बैठकों में उपस्थिति व आरकेएसएमबीके कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही इस संबंध में प्रस्ताव अनुमोदन किए गए।
उन्होंने बताया कि बैठक के सफलतापूर्वक आयोजन एवं विद्यालयी क्रियाकलापों के बेहतरीन संचालन को लेकर विद्यालय की आरती मिश्रा,राजेश्वरी बिस्सा, अल्का व्यास, भगवान सहाय और महेशनाथ सहित संपूर्ण स्टाफ की अहम् भूमिका रही। बैठक के अंत में सचिव मनोजनाथ व्याख्याता ने सभी का विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।