विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कालू सीएचसी पर आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मेगा शिविर में कुल 367 बच्चों का उपचार हुआ। डॉ ललिता लेघा एवं डीईआईसी मैनेजर योगेश पवार द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया । डॉ राजेंद्र विश्नोई एवं सोशल वर्कर आशूराम सियाग द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया । डॉ विभय तंवर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कालू सीएचसी पर शिविर में बीकानेर से आई विशेषज्ञों की टीम जिसमें डॉ रघुविंदर सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ विजय हटीला (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ), डॉ संतोष मेघवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ) , डॉ दीपक मीणा (दंत चिकित्सक), राजेंद्र खदाव, अभिषेक गहलोत व संजय शर्मा द्वारा सेवाएं प्रदान की गई । डॉ अविनाश, डॉ हेमलता भादू, डॉ वाचस्पति जोशी, डॉ ज्योत्सना कुमावत, भरत शर्मा , जगदीश, रामप्यारी, राधा ने 367 बच्चों का उपचार कराने में सहयोग किया।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष लूणकरणसर टीम द्वारा 07 सफल निशुल्क सर्जरी करवाई गई है। 58186 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, 7273 बच्चे बीमारी से ग्रसित पाए गए जिनमें से 6739 बच्चों को उपचार अब तक करवा दिया गया है शेष रहे बच्चों का उपचार आगामी मेगा ट्रीटमेंट कैंप 1 फरवरी को महाजन सीएससी एवं 8 फरवरी को लूणकरणसर सीएचसी पर करवाया जाएगा।