विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आदर्श आचार संहिता को लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए। अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने कहा कि अब आचार संहिता लागू हो चुकी है ऐसे में सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखें और आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन करें। सरकारी मशीनरी का उपयोग सिर्फ सरकारी कार्य हेतु करें। किसी भी प्रकार का असमंजस होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन ले।
मेहता ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई भी नया कार्य शुरू नहीं होगा व्यक्तिगत लाभ की योजनाएं के कार्य नहीं हो पाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारीयो से आवश्यक होने पर मार्गदर्शन प्राप्त कर लेने व शिकायत ना आये व आने पर जल्द निस्तारण करे व आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें निर्वाचन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
सभी प्रभारी अधिकारियों की पृथक से ली बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने इसके बाद उनके कक्ष में अलग से विधानसभा चुनाव प्रभारी की अलग से बैठक लेकर उन्हें उनके प्रभार वाले कार्यों के बारे में विस्तार से निर्देश दिए ।उन्होंने प्रभारियों को अपने-अपने प्रभार से सम्बंधित को उनके अधीनस्थ कार्मिको के साथ बैठक कर लेवे चुनाव आयोग के निर्देशों सर्कुलर से अपडेट रहने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाये करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल , जिला परिषद सीईओ दीप्ति शर्मा, डीएसओ डॉ पूजा सक्सेना समेत विभिन्न विभागों के प्रभारी व आला अधिकारी मौजूद रहे।