विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार पंचायत समिति ओसियां की ग्राम पंचायत धुंधाड़ा में साथिन किरण कुमारी ने घर-घर जाकर मतदान शपथ और स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिये जागरूक किया और उन्हें उनके मत के मूल्य के बारे में अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि हमारा एक मत हमारी सरकार को बना सकता है इसलिए सभी से आग्रह है कि भारत का नागरिक होने के नाते अपने उत्तरदायित्व को समझ कर खुद ही मतदान करें और सभी को मतदान करने के लिये जागरूक करें।
पंचायत समिति सामराउ साथिन गवरा ने घर घर जाकर मतदान शपथ और स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान देने के लिये जागरूक किया।
पंचायत समिति ओसियां की ग्राम पंचायत नेवरा गांव में साथिन मंजू नेवरा द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता करवाई गई और जागरूक किया गया।
ब्लॉक केरू की ग्राम पंचायत लोरडी डेजगरा में मंगलवार को विद्यालय में होने वाली किशोरी बालिका बैठक में ग्राम पंचायत साथीन गीतादेवी द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से उपर की बालिकाओं को मतदान के दिन अपना मत देने और अपने परिवार और आस पड़ोस की बालिकाओं और महिलाओं को भी अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें।
पाठशाला से परिवार तक पहुंचा स्वीप का संदेश
तिंवरी ब्लॉक की विभिन्न पंचायत मालंुगा, गोपासरिया, रामपुरा भाटियां, चौपासनी चरणान, खुड़ियाला, मथानिया, भेसर चावंडियाली के राजकीय विद्यालय में साथिन द्वारा मंगलवार को किशोरी बालिकाओं की बैठक रखी गई जिसमे लगभग 650 बालिकाओं की भागीदारी रही तथा उन्हें मतदान के बारे में जागरूक किया गया ताकि शत- प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।