विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रातः 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के लिए स्वीकृत 20 करोड़ रुपए की राशि का डिजिटल लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्टाफ और विद्यार्थी शामिल होंगे।
कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने बताया कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के भौतिक, अन्य अकादमिक और शोध परक कार्यों में उन्नयन के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इससे भौतिक और अन्य संसाधन की समृद्धि से विश्वविद्यालय की कायपलट होगी। जिसका लाभ यहां के विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। 20 करोड़ रुपए ग्रांट राशि से इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन, लैबोरेट्री इंक्यूपमेट खरीद सहित लैब आधुनिकीकरण के कार्य होंगे।