विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। बासंवाड़ा जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने सामुदायिक विकास एवं आमजन के कल्याण की तमाम योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों तक फायदा पहुचानें के लिए बेहत्तर कार्य सम्पादन करने का आह्वान किया है और कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं पर विशेष फोकस किया जाकर क्षेत्र में खुशहाली लाएं।
प्रभारी मंत्री रविवार को बांसवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलक्टर श्री प्रकाश चंद्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोविन्द राणावत, उपजिला प्रमुख डॉ विकास बामनिया, नगरपरिषद के सभापति श्री जैनेन्द्र त्रिवेदी, घाटोल प्रधान सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ें आमजन को
बैठक में प्रभारी मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की अब तक की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि इस योजना से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने की दिशा में और अधिक बेहतर उपलब्धियां हासिल करें। श्री भाटी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का संकल्प है कि हर व्यक्ति स्वस्थ्य व निरोगी रहें उसके लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है तथा इसमें बेहत्तर कार्य भी हो रहे हैं ।
शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में युद्ध स्तर पर किया जाए काम
उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत अब तक हुई कम प्रगति व कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त किया और संबंध अधिकारियों से कहा कि वे इस कार्य को पूरी गंभीरता के साथ लेते हुए कार्य करें और दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए अभियान को युद्ध स्तर पर करते हुए कार्रवाई करें साथ ही मिलावटखोरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी करें ।
योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले
उन्होंने कहा कि सभी विभाग और उनके अधिकारी यह अच्छी तरह सुनिश्चित करें कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को प्राथमिकता से मिलें और इसमें किसी भी प्रकार की देरी न हो। इसके साथ उन्होंने नियमों का विशेष फॉलोअप कर कार्यों को समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रभारी मंत्री ने विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि विकास संबंधी कार्यों में प्राथमिकता व गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए जिले के विकास को गति दें। श्री भाटी ने फ्लैगशिप योजनाओं तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत करवाये जा रहे कार्यो को प्राथमिकता से करने के लिए पाबन्द किया। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जलजीवन मिशन में हर गांव को जोड़ने के लिए सक्रियता से काम करें।
गौवंश की सुरक्षा के लिए करें ओर अधिक प्रयास
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए अब तक किये गये कार्य के साथ ही और अधिक जागरूकता के साथ गोवंश सुरक्षा के लिए अथक प्रयास करते हुए पर्याप्त दवाइयों व पशुओं में टीकाकरण करें । जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि बांसवाड़ा जिले के किसानों का बिजली बिल शून्य हों इसके लिए विशेष अभियान शुरु कर कार्य को संपादित किया जाए। बांसवाड़ा जिले में संचालित इंदिरा रसोई को लेकर अधिकारियों को कहा कि वे इंदिरा रसोई में आकस्मिक जाकर वहां की व्यवस्थाओं तथा भोजन को देखें तथा उसकी रिपोर्ट दें।