गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री करेंगी ध्वजारोहण

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित होगा, जहां पर जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ध्वजारोहण करेंगी। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, इसके बाद पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, मुख्य अतिथि इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगी और मार्च-पास्ट एवं सलामी लेंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ की और से महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया जाएगा। इस दौरान शहीद सैनिकों के आश्रितों का सम्मान, प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन, विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा

इनका किया जाएगा सम्मानः शहीद वीरांगना बबीता देवी पत्नी शहीद नायब सूबेदार अमीलाल, सविता देवी पत्नी शहीद मुख्य आरक्षक राकेश कुमार बाबल, तारामणि पत्नी शहीद सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, विन्तोष पत्नी शहीद हवलदार सत्यपाल को सम्मानित किया जाएगा ।
छात्र-छात्र एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग में तनुप्रिया पुत्री सुरेंद्र कुमार, अक्षय गरसा पुत्र जरनैल सिंह, नरेश चौधरी पुत्र अशोक पचार, तनुश्री धनकड़ पुत्री श्री जय सिंह धनखड़ को सम्मानित किया जाएगा।
स्काउट गाइड के शिव प्रसाद वर्मा को वहीं अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग में जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया, मुख्य आयोजना अधिकारी विशिष्ट कुमार शर्मा, चिड़ावा उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी, आई आर ए कार्यालय के महेंद्र सिंह ढाका, सुपरवाइजर पूजा कुमारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसासर के अध्यापक सुधींद्र मोहन, जिला कलेक्ट्रेट के कनिष्ठ सहायक शाकिब हुसैन, संदीप शर्मा, सहायक कर्मचारी भंवर सिंह, वाहन चालक अमरचंद, उपखंड कार्यालय खेतड़ी के वरिष्ठ सहायक मनीष भारद्वाज, चमेली देवी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बुहाना की प्रधानाचार्य मंजू प्रतिभा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देव रोड की प्रधानाचार्य सीमा दूत, कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के वरिष्ठ सहायक पंकज कुमार मीणा, मिसबाउद्दीन, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंडावा के सहायक कर्मचारी सुरेंद्र सिंह कालेर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर घनश्याम सैनी, डाइट व्याख्याता महेश कुमार, राजकीय आयुर्वेद औषधालय डूमोली खुर्द के डॉक्टर हरिशंकर शर्मा, गिडानिया के सेवानिवृत्त सूबेदार सत्यवीर सिंह, प्रशासनिक सुधार विभाग के सहायक प्रोग्रामर अरविंद कुमार जांगिड़, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोलिहान नगर खेतड़ी की अध्यापिका पूजा, पंचायत समिति झुंझुनू के सहायक अभियंता अमित चौधरी, पटवार हल्का इस्लामपुर की पटवारी संगीता कुमारी, अलसीसर ब्लॉक सुपरवाइजर सुनीता कुमारी, उप वन संरक्षक झुंझुनू के केटलगार्ड रामस्वरूप सिंह, मनरेगा मेट सुरेश कुमार, एम जी जी एस इंडाली की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक करुणा शर्मा, बीडीके अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर शहनवाज कुरेशी, परिवहन निरीक्षक सुमित कुमार, नगर परिषद झुंझुनू के सफाई कर्मचारी शीशराम सैनी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय इण्डाली के वरिष्ठ सहायक अजय कुमार, बीडीके अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुजाता, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रामेश्वर सिंह, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र कुमार, जिला औषधि भंडार की सूचना सहायक नीलम, बीआरकेजीबी बैंक मैनेजर अजय कुमार, एसबीआई मुकुंदगढ़ के मैनेजर विवेक नेहरा, पंचायत समिति बुहाना की कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार को सम्मानित किया जाएगा
सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वालों की श्रेणी में
झुंझुनू एकेडमी के निदेशक आकाश मोदी, आर्टिजन नरेश कुमार, सरपंच ग्राम पंचायत चिराणा राजेंद्र सिंह शेखावत, बी एल रणवा सचिव डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद, रोहिताश कुलहरी आरके हॉर्स एंड कैमल फार्म बिबासर, गोपीनाथ केशव गोशाला समिति खेतड़ी, श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू को भी सम्मानित किया जाएगा