विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को अलवर में मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय पर जनसुनवाई की।
श्री जूली ने जनसुनवाई में जिलेभर से बडी संख्या में अपनी परिवेदनाएं लेकर आए लोगों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 7 दिवस में आमजन के लंबित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसलिए जागरूकर रहकर योजनाओं का लाभ उठाएं।
रोजगार पाकर युवाओं के खिले चेहरे
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ना केवल सरकारी बल्कि प्राइवेट सैक्टर में भी युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं, जिसमें कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न विभागों में सरकारी भर्तियां निकालकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी 153 युवाओं को प्राइवेट सैक्टर में रोजगार सुनिश्चित किया गया है। इस दौरान मंत्री श्री जूली ने राजगढ़ निवासी मोनू बैरवा एवं प्रकाश महावर, बानसूर निवासी मंजीत सैनी एवं सुरेन्द्र कुमार तथा अलवर निवासी देवेन्द्र सैनी को नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र मिलने पर युवाओं के चेहरे खिल उठे।
ग्रामीणों ने मंत्री श्री जूली का जताया आभार
अलवर ग्रामीण क्षेत्र की मालाखेड़ा पंचायत समिति के अन्तर्गत आने वाले गांव दादर से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लम्बे अरसे से आबादी क्षेत्र में हाइटेंशन लाईन की समस्या के संबंध में मंत्री को अवगत कराया। जिस पर जूली ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि हाइटेंशन लाइन शिफ्ट करने पर जो राशि व्यय होगी उस राशि को विधायक निधि कोष से आज ही जारी कर दी जाएगी। इस संदर्भ में उन्होंने जिला परिषद् की सीईओ को पत्र जारी कर दिया है। मौके पर ही समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने मंत्री श्री जूली का आभार जताया।