विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। अलसीसर पंचायत समिति की निराधनू ग्राम पंचायत की राउमावि में आयोजित महंगाई राहत कैैम्प में शुक्रवार को महिलाओं ने मंगल गीत गाए। मौका था महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दो बेटियों के अन्नप्राशन करवाने का। कार्यक्रम में मंडावा विधायक रीटा चौधरी, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी एवं पंचायत समिति प्रधान घासीराम पूनियां ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सम्पत देवी एवं अनिता देवी की गोद भराई की रस्म करवाई गई। वहीं आईशा एवं अवनी को अन्नप्राशन करवाया गया। इस दौरान बेटी अवनी को प्रवेशोत्सव के तहत स्कूल बैग एवं पानी की बोतल भी दी गई, जिसे पाकर अवनी की खुशी देखते ही बन रही थी। दिपांशी के जन्म दिन के मौैके पर मंडावा विधायक एवं जिला कलक्टर ने केक कटवाकर उसको बधाई दी। इस दौरान बेटियों को जन्म देने वाली दो महिलाओं को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बधाई संदेश भी सौंपे गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक अंजु कुल्हरी एवं महिला अधिकारिता विभाग की पर्यवेक्षक सुनीता कुलहरी भी उपस्थित रहीं।
मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने कहा कि सरकार ने यह बहुत ही अच्छा कार्य किया है, जिसमें आमजन को 10 महत्वूपर्ण योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली ऎसी सरकार है, जो प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए उनके कल्याणार्थ कार्य कर रही है। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि कैम्प में आने वाले लोगों को उनकी पात्रता के अनुरूप लाभ दिलवाए, ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को लाभ मिले। कैम्प में अतिथियोें द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।