विधायक श्री गौड़ ने किया गंगानगर क्लब से सर्किट हाऊस व डीएवी स्कूल की तरफ नहर तक सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

सडक निर्माण पर 42.50 लाख रुपए की आएगी लागत : विकास कार्यों को लेकर गंगानगर अग्रणी : विधायक श्री गौड़

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने 42 लाख 50 हजार रूपये की राशि से गंगानगर क्लब से सर्किट हाऊस व डीएवी स्कूल की तरफ नहर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। श्री गौड ने कहा कि इस क्षेत्र में सर्वांगिण विकास की गंगा बह रही है।
कार्यक्रम में विधायक श्री गौड ने कहा कि विकास की दृष्टि से यह क्षेत्र अग्रणी है तथा और विकास कार्यों में भी किसी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी। श्री गौड़ ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याण के लिये प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश भर में करवाये जा रहे विकास व निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में भी अनेकानेक विकास एवं निर्माण कार्य अभी तक करवाए गए हैं और विभिन्न निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं।
श्री गौड ने कहा कि विकास को लेकर हम कहीं पीछे नहीं हैं। हर दिन कही न कही लोकार्पण या शिलान्यास किया जा रहा है। इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार से जो मांगा, वो हमे मिला हैं। पिछले सवां चार सालों में चिकित्सा, शिक्षा, सडक, पेयजल व विद्युत के क्षेत्र में अनेक अनुकरणीय विकास के कार्य हुए हैं। अकेले सडक निर्माण पर लगभग 250 करोड रूपये से अधिक की राशि व्यय की गई हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा महंगाई राहत शिविर व प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान चलाया जा रहा हैं। आपके निवास स्थान के आस-पास जब भी शिविर लगे, विभिन्न 10 योजनाओं के लाभ के लिए अपना पंजीयन जरूर करवाएं। सरकार आमजन को राहत देने के लिए आगामी दो माह तक शिविर आयोजित करेगी।
इस अवसर पर रमेश डागला, गुरमीत गिल, दलीप लावा, संजय धारीवाल, रामू भूजियावाला, मोनू भाटी, ललीत गौड़, बंटी आजाद, अश्वनी गर्ग, रघुए राधे, बेअंत सिंह, पुनीत शर्मा, प्रेम नायक, नरेंद्र पाल सिंह टीटी, शिवा, उमेश वाल्मीकि, नवरंग वर्मा, सतगुरु प्रकाश सेठी, मेघराज, अशोक डागला, मोहन लाल गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, संदीप बंसल, भारतीज, हरबंस, राजेंद्र शर्मा, मानक शर्मा, रामवीर सिंह, अशोक धींगडा, राजू पेड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। (फोटो सहित)