अपनी मांगों को लेकर MNDY ऑपरेटर्स आज निकलेगें 197 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर -जैसलमेर । अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर यूनियन के प्रदेश कार्यालय करोली से 16 मार्च को पैदल यात्रा कर मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सोपेंगे।
जैसलमेर जिला संरक्षक इलियास खान ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत कार्यरत संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर के स्थाईकरण को लेकर यूनियन की प्रदेश कार्य कार्यकारणी की ओर से निकाले जा रहे पैदल मार्च में जैसलमेर के कंप्यूटर ऑपरेटर भी शामिल होंगे।

राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2012 में शुरू की गई अति महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में करीब 4000 संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर (मैन विथ मशीन ) अधीन निदेशक जन स्वास्थ्य के तहत सितंबर 2012 से कार्यरत हैं। इन कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा ई औषधि सॉफ्टवेयर में रिकॉर्ड संधारण के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य सॉफ्टवेयर जैसे आशा सॉफ्ट, pcts , पहचान, ई उपकरण , ects, ojas, lmis, ओर अन्य सॉफ्टवेयर के साथ साथ कंप्यूटर संबंधित अन्य समस्त प्रकार के कार्य करते हैं।
राजस्थान सरकार द्वारा कांग्रेस के जन घोषणा पत्र 2018 (विधानसभा चुनाव 2018) में संविदाकर्मियों के लिए स्थाईकारण की नीति बनाने के वादे के तहत मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी मांगों के लेकर
यूनियन द्वारा 197 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद मुख्यमंत्री को अपनी 5 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र सोपेंगे।

ddc mndy

MNDY संघ के नेता इलियास खान एवं घनश्याम पंचारिया ने कहा कि किसी भी पार्टी का घोषणा पत्र उस पार्टी का संविधान होता हैं। राजस्थान सरकार के इसी वादे को याद दिलाने एवं अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर यूनियन द्वारा 197 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री और चिकित्सा एवं सवस्थ मंत्री जी को ज्ञापन सोपेंगे।