विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर पिछले 9 वर्षों से अपनी सेवाएं स्वास्थ्य विभाग में दे रहे हैं जैसलमेर के जिलाध्यक्ष जालम सिंह पूनमनगर ने बताया कि राजस्थान सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई गई पिछले 9 वर्षों से ना तो मानदेय बढ़ा और ना ही पदनाम बदला गया इस संबंध में 16 अगस्त को पूरे प्रदेश के कंप्यूटर ऑपरेटर स्वास्थ्य भवन का घेराव करेंगे अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर जिसने महत्वपूर्ण मांग पदनाम बदला जाए, वेतन बढ़ाया जाये है
16 अगस्त से जैसलमेर के चिकित्सा संस्थाओं पर ऑनलाइन कार्य बंद रहेंगे
कंप्यूटर ऑपरेटर अपने खुद के काम दवा योजना के ऑनलाइन के अलावा संस्था के PCTS मैं एएनसी,डिलीवरी,टीकाकरण, delivery का भुगतान,निश्चय पोर्टल,जांच योजना,पहचान पोर्टल,आशा सॉफ्ट,covid वैक्सीनेशन,संस्थाओं के लेटर बनाना,समस्त प्रकार का कंप्यूटर से संबंधित कार्य किया जाता है
विश्व में चल रही महामारी कोरोना बीमारी मैं कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कहीं स्टाफ कम होने पर कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपने संस्था के कर्मचारियों के साथ सैंपल का कार्य किया गया है sample को ऑनलाइन करना बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेट करना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है