एमएनडीवाई ऑपरेटर संघ ने विभीन्न मांगो को लेकर एसडीएम व सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ के जिला अध्यक्ष भरत मारू के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम पंकज शर्मा वह सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार को ज्ञापन सौंपा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार द्वारा संचालित  जनकल्याणकारी दवा योजना में लगे कंप्युटर ऑपरेटर की तीन सूत्रीय मांगो के संबंध में अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कंप्यूटर ऑपरेटर संघ केे जिला द्वारा पिछले 10 वर्षो से इस योजना में काम कर रहे है इस योजना को देश में प्रथम स्थान पर लाने में ऑपरेटर का बड़ा योगदान रहा हैै।

संघ के बजरंग शर्मा ने बताया कि पिछले कोरोना काल में इन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर रात दिन काम किया विभाग के समस्त प्रकार की ऑनलाइन और ऑफलाइन रिपोर्टिंग का कार्य किया जाता है संगठन द्वारा कई बार कार्य बहिस्कार और हड़ताल की गई जिसमे मुख्यमंत्री जी और उनके प्रतिनिधि द्वारा आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ नहीं मिला पिछले 8 वर्षों से किसी प्रकार का वेतन वर्दी, चिकित्सा सुविधा और अवकाश का परिलाभ नहीं दिया जा रहा। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और विधायको के माध्यम से सीएम साहब तक हमारी मांगे पहुचाई गई और आश्वासत किया की वर्ष 2023 24 के बजट में शामिल करते हुए आपकी मांगो पूरा किया जाएगा। लेकिन बजट में हमारी मांगो का कही भी उल्लेख नहीं किया गया इसकी वजह से यूनियन द्वारा खांसी नाराजगी जताई जा रही है और आज बीकानेर में अति.जिला कलेक्टर श्रीमान पंकज जी शर्मा साहब एवं सीएमएचओ श्रीमान डॉ अबरार पंवार साब को भरत मारू जिलाध्यक्ष और बजरंग शर्मा,मनोज जी खत्री,युवराज सिंह,धवल जांगिड़,अर्जुन सिसोदिया एव अन्य साथियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

यदि मांगों को समय रहते 27 मार्च 2023 तक पूरा नहीं किया जाता तो मजबूरन आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी जिससे होने वाली आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की रहेगी।