प्रदेश भर से एमएनडीवाई कार्मिक अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य भवन पर कर रहे प्रदर्शन

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान सरकार की लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना के तहत दवा वितरण केंद्रों पर लगे हुए कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से सहित स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे थे। बीते कुछ दिनों से उनका प्रदर्शन स्वास्थ्य भवन, जयपुर पर चल रहा है, इस प्रदर्शन में पूरे प्रदेश से हजारों कार्मिक क्रमिक रूप से इस आंदोलन में सम्मिलित है । संगठन ने तीन मुख्य मांगों पर निदेशक को ज्ञापन दिया हुआ है, इन मांगों में मुख्य रूप से पृथक कैडर निर्माण, वेतन वृद्धि तथा मुख्य मंत्री बजट घोषणा से जारी नवीन संविदा हायरिंग रूल्स में जोड़ना है।

उल्लेखनीय हैं की मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण केंद्रों पर वर्ष 2012 से ये कंप्यूटर ऑपरेटर काम कर रहे है, जो की निविदा के मार्फत अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं इस वजह से इनको आर्थिक शोषण का सामना करना पड़ रहा है, कैडर निर्माण नहीं होने के कारण सक्षम स्तर पर इन कार्मिकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 

अतः इन्हें उम्मीद है की चुनावी वर्ष में नए संविदा हायरिंग रूल्स के तहत इनकी सेवाएं राज्य सरकार द्वारा ली जाकर सरकार हजारों कार्मिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी।