मोहन सिहाग ने मुख्यमंत्री के सामने रखी शिक्षकों की मांगे

mohan 1विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जयपुर में रेसा-पी व रेसला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए समारोह सत्कार 2023 में कार्यक्रम संयोजक मोहन सिहाग ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , वर्तमान शिक्षामंत्री मुख्यमंत्री डॉ बीडी कल्ला, पूर्व शिक्षामंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा शिक्षा विभाग में कर्मचारियों के हितार्थ किये गये ऐतिहासिक फैसलौं के लिए आभार व्यक्त किया, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा करने के लिये आग्रह किया, उन्होने वेतन कटौती बहाल करने, लम्बे समय से रुकी हुई वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति पूरी करने, वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल पदोन्नति करने, प्रत्येक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऑफिस में शारीरिक शिक्षा अधिकारी के पद को सर्जित करने, विभाग में शारीरिक शिक्षा अधिकारी के नये उच्च पद सर्जित करने, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ट्रान्सफर करने की मांगों को रखा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में मोहन सिहाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिहाग जेसे नेता होने चाहिए जिन्हें अपनी मांगों को पूरा करवाने का तरीका आता है मांगों को पूरा करने के लिए शिक्षामंत्री डॉ बी ड़ी कल्ला को कहा कि मोहन सिहाग व पदाधिकारियों को बुलाकर मांगों को पूरा करे, अपने संबोधन में कहा की मांगों को पूरा करने की जिम्मेदारी मैं शिक्षामंत्री को देता हूँ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे, विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षामंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षामंत्री डॉ बीडी कल्ला ने की।
रेसा-पी प्रदेशाध्यक्ष डायालाल पाटीदार, रेसला प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी गोदारा ने भी उद्बोधन दिया।