जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल और स्वच्छता मिशन (DWSM) की मासिक बैठक का आयोजन आज जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । बैठक में जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्यों, हर घर जल प्रमाणीकरण तथा क्रियान्वयन सहयोगी संस्था की गतिविधियों सहित अन्य बिंदुओ पर चर्चा की गई ।


इस दौरान जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जल जीवन मिशन के स्वीकृत तथा प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने हर घर जल प्रमाणीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिये । उन्होंने स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों व स्वास्थ्य केंद्रों में नल द्वारा जल कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रगति की समीक्षा करते हुए इनका सत्यापन करने के निर्देश दिए । बैठक में जिला कलेक्टर ने क्रियान्वयन सहयोगी संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियां करने के लिए संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया । उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत दिये जा रहे नल कनेक्शन के सामुदायिक सहयोग की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी नियमित मॉनीटरिंग करने के लिए भी निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने विश्व जल दिवस 22 मार्च को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इससे पूर्व जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति के सदस्य सचिव रामचंद्र राड ने जल जीवन मिशन के कार्यों का प्रगति विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में अधीक्षण अभियंता गोपेश गर्ग, सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा, सीडीईओ मुंशी खान, अधीक्षण अभियंता एमपी सोनी, अधिशासी अभियंता मोहनलाल कड़ेला, अधिशासी अभियंता जेके चारण, जिला आईईसी सलाहकार मोहम्मद शरीफ छीपा व क्रियान्वयन सहयोगी संस्था के विजय गौड़ सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।