जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की मासिक बैठक

जल जीवन मिशन-हर घर नल शत प्रतिशत होने पर संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच को किया जाएगा सम्मानित-जिला कलेक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की मासिक बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जिले मे जल जीवन मिशन कार्यक्रम के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि शत प्रतिशत घरों में नल लगने वाली ग्राम पंचायत के सरपंचों को सम्मानित किया जाएगा।जन सहयोग राशि नहीं देने वाले गांवों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही कर शत-प्रतिशत अनुदान राशि प्राप्ति हेतु भरसक प्रयास करें।
उन्होने कहा कि गाँवों में जन सहयोग राशि (अंशदान) हेतु विकास शिविर लगाकर उसमें अधिकारीगण आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर शत प्रतिशत अंशदान प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने आईएसए को निर्देशित किया कि ब्लॉकवार कार्मिकों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी अभियंताओं को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें।
इससे पूर्व बैठक में अधीक्षण अभियंता एवं जल जीवन मिशन सदस्य सचिव श्री दिनेश कुमार कुकणा ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 424 जल योजनाओं के अधीन कुल 1457 गांव हेतु राशि 924.38 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है जिनमें कुल 190569 जल सम्बद्ध किये जाने प्रस्तावित हैं। वर्तमान में 360 जल योजनाओं के अधीन कुल 1238 गांवो के कार्य आदेश जारी किये जा चुके है व कार्य प्रगतिरत है। शेष जल योजनाओं के कार्यादेश की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। स्वीकृत जल योजनाओं के ग्रामों की आंतरिक वितरण प्रणाली की कुल लागत के 10 प्रतिशत सहयोग राशि (अंशदान) के लक्ष्यों के विरूद्ध लाभार्थी समूह से राशि रु 4 करोड़ 55 लाख की राशि प्राप्त की जा चुकी हैं।  बैठक में जिले के पीएचईडी के कनिष्ठ अभियन्ता स्तर तक के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।