राजस्थान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक

प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित करेंः- डॉ शंकर यादव

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। डॉ शंकर यादव (राज्य मंत्री दर्जा),माननीय अध्यक्ष राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग ने शनिवार को सर्किट हाउस सभा कक्ष में अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक ली।बैठक में अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास निगम के महीपाल लालस, सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं कानाराम, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने माननीय अध्यक्ष महोदय एवं सदस्यों का स्वागत किया। अनुजा निगम के श्रवण लाल आचार्य ने उपस्थित समस्त जन समूह को राजस्थान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जन जाति वर्ग के व्यक्तियों के उत्थान हेतु संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की । बैठक में माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा राज0अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को राजस्थान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार कर एवं अनुसूचित जाति बाहुल्य मोहल्लों व ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग द्वारा ऋण योजनाओं के सरलीकरण, क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार नई योजनाए प्रारंभ करने, लक्ष्यों को बढाने एवं ऋण राशि व अनुदान राशि की अधिकतम सीमा बढाने आदि बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यो द्वारा प्रत्येक संभाग स्तर एवं जिलों का भ्रमण कर अनुसूचित जाति वर्ग के अधिक से अधिक व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुॅंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, एवं समाजसेवी शमहावीर सिंह सुकरलाई, द्वारा भी अनुसूचित जाति के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु सभी को प्रेरित किया। समाज सेवी श्जोगाराम सोलंकी, मोहन हटेला व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक जीवराज बोराणा आदि ने भी अनुसूचित जाति के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये।