विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्पों से आमजन को बड़े स्तर पर राहत मिल रही है। कैम्पों से लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा शुक्रवार शाम तक 53.58 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, अब तक 2 करोड़ 45 लाख से अधिक मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 19.06 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 34.82 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 3.19 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 37.16 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 16.35 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 18.89 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 22.90 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 44.81 लाख एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 44.81 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।