ग्रामीण बैंकों की हड़ताल से जिले मे 28 करोड़ से अधिक का व लक्षमनगढ में 4 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्रभावित

बैंकों में आज हड़ताल अगले तीन दिन रहेगी छुट्टी

विनय एक्सप्रेस समाचार, लक्ष्मणगढ़। ग्रामीण बैंकों के निजीकरण किये जाने के विरोध में आज शुक्रवार को जिले भर की ग्रामीण बैंक में बैक कर्मी हड़ताल पर रहने से जिले मे 28 करोड़ 50 लाख का व्यवसाय प्रभावित हुआ। जबकि लक्षमनगढ ब्लॉक में भी हड़ताल की वजह से 4करोड 20 लाख रुपए का व्यवसाय प्रभावित हुआ।


निजीकरण के विरोध में ग्रामीण बैंकों मे आज हड़ताल होने के कारण तथा अगले तीन दिन बैंकों में शनिवार रविवार को अवकाश की वजह से तथा सोमवार को नवरात्रा स्थापना का अवकाश होने के कारण बैंकों मे मंगलवार को ही काम काज होंगा।
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार सैनी बताया कि आल इंडिया रीजन रूरल बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन के आव्हान की गई हड़ताल में सभी ग्रामीण बैंकों के कार्मिक शामिल रहे। लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 14 तथा जिले में 95 ग्रामीण बैंक की शाखाओं में हड़ताल रही। हड़ताली बैंक कर्मियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक सीकर के माध्यम से केन्द्रीय वित्त मंत्री व ज्वाइंट सेक्रेटरी बैंकिंग डीविजन के नाम ज्ञापन सौंपा।