मतदाता जागरूकता के लिये स्वीप के तहत वि़धालयों में प्रभात रैली का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता के निर्देश पर चलाए जा रहे दस दिन दस बूथ कार्य योजना के अंतर्गत शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों में ईएलसी के माध्यम से प्रभात रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने छोड़ो वोटर नींद की तान उठो जागो करो मतदान के नारे लगाते हुए आमजन एवं युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।

नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि इस मोके पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पुलिस लाइन की ओर से विद्यार्थियों की ओर से निकली गई रैली को उप प्राचार्य महेश व्यास ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना जो पुलिस लाईन रोड, सोसायटी नगर, हिम्मत नगर आदि क्षैत्रो से होते हुए विद्यालय पंहुचकर विसर्जित हुई। रैली के माध्यम से छात्रों ने आमजन को मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प दिलाया। इस मोके पर व्याख्याता श्रीमती संगीता शर्मा, बी.एल.ओ. श्री नरेश नरवाल, श्री महेंद्र बामनिया, श्री दीपाराम, श्री राम सिंह परिहार, श्री गणपत लाल, श्री ललिता मूलचंदानी, श्रीमती संगीता गर्ग, श्रीमती दीपा कंवर आदि मौजूद रहे।

इसी तरह महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम खैरवा मे प्रधानाचार्य श्री विजय शर्मा के निर्देषन मे छात्रो द्वारा प्रभात रेली निकाली गई। जिसमे छात्रों ने गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया इस मौके पर श्री पारसमल सुथार, ईएलसी प्रभारी श्री रवि प्रकाश रेगर, श्री पुष्पेंद्र डाबी, श्री दिनेश जोशी, श्री सोनाराम समेत ग्रामीण व स्टाफ मौजूद रहे।

ईवीएम एवं वीवीपेट से दी मतदान की जानकारी –

पाली ईआरओ कार्यालय 118 की ओर से शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों में ईवीएम एवं वीवीपेट के माध्यम से मतदान की जानकारी दी गई। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को पाली ईआरओ कार्यालय 118 की ओर से औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान मे मास्टर टेªनर श्री संजय ओझा ने ईवीएम एवं वीवीपेट के माध्यम मे मॉकड्रील करवाकर मतदान करने की पारदर्शिता के बारे मे जानकारी देकर उन्हे वोट का महत्व बताया जाएगा। वही कमल बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मे परमेष्वर उपाध्याय ने छात्र छात्राएँ को मतदान करने की प्रक्रिया से समझाया और मतदान के प्रति जागरूक किया।